विराट ने इंस्टाग्राम पर लगाई अपनी और अनुष्का की फोटो

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के चाहने वालों लिए एक बड़ी खबर है। वह यह है कि कप्तान कोहली ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर बदली है। अब प्रोफाइल पिक में भी वह अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। विराट के ऐसा करने के बाद से इस कपल के इसी साल शादी करने वाली खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। हालांकि, इनकी ओर से अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है।कैप्टन कोहली ने जो तस्वीर अकाउंट पर अपलोड की है वह मुंबई में आयोजित इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स की है। इस इवेंट में दोनों एक साथ नजर आए थे। रेड कारपेट पर उतरी इस जोड़ी के खूबसूरत अंदाज देखते बन रहे थे। अनुष्का रेड पेंटसूट में क्यूट नजर आ रही थीं तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ब्लू सूट में नजर आए।इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की जा रही हैं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब कोहली ने अनुष्का के साथ वाली तस्वीर को प्रोफाइल पिक बनाया है।इससे पहले भी कोहली अनुष्का के साथ तस्वीर लगा चुके हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts