रूबेला टीकाकरण अभियान जारी

अल्मोड़ा। नौनिहालों के बेहतर स्वास्थ के लिए जिले में मीजिल्स और रूबेला टीकाकरण अभियान जारी है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 110084 बच्चों का निराकरण किया जा चुका है। इसके लिए स्वास्थ विभाग की ओर से विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 1100 कैंप लगाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशा पांडे ने बताया कि राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत खसरा और रूबेला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह टीका 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को स्वास्थ विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा लगाया जा रहा है। जिला स्तर पर इस अभियान की मॉनीटरिंग सीएमओ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता ह्यांकी, डॉ. योगेश पुरोहित तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके सिंह द्वारा की जा रही है। वहीं विकास खंड स्तर पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमों की ओर से अभियान का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यालयी शिक्षा, पंचायती राज, महिला व बाल विकास आदि विभागों की ओर से सहयोग दिया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जिलाधिकारी ईवा आशीष की ओर से भी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. निशा पांडे ने कहा कि मीजिल्स-रूबेला का टीका पूर्णरूप से सुरक्षित है। इस टीके के पश्चात बच्चों को सिर दर्द, बुखार, चक्कर आना तथा उल्टी आना आदि दिक्कतें हो सकती हैं, जो कि सामान्य घटना है। अभिभावकों में अपने पाल्यों के टीकाकरण के प्रति उत्साह बना हुआ है। सभी अभिभावक अपने-अपने पाल्यों का टीकाकरण आगामी 30 नवंबर तक करा लें।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts