अल्मोड़ा। नौनिहालों के बेहतर स्वास्थ के लिए जिले में मीजिल्स और रूबेला टीकाकरण अभियान जारी है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 110084 बच्चों का निराकरण किया जा चुका है। इसके लिए स्वास्थ विभाग की ओर से विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 1100 कैंप लगाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशा पांडे ने बताया कि राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत खसरा और रूबेला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह टीका 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को स्वास्थ विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा लगाया जा रहा है। जिला स्तर पर इस अभियान की मॉनीटरिंग सीएमओ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता ह्यांकी, डॉ. योगेश पुरोहित तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके सिंह द्वारा की जा रही है। वहीं विकास खंड स्तर पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमों की ओर से अभियान का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यालयी शिक्षा, पंचायती राज, महिला व बाल विकास आदि विभागों की ओर से सहयोग दिया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जिलाधिकारी ईवा आशीष की ओर से भी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. निशा पांडे ने कहा कि मीजिल्स-रूबेला का टीका पूर्णरूप से सुरक्षित है। इस टीके के पश्चात बच्चों को सिर दर्द, बुखार, चक्कर आना तथा उल्टी आना आदि दिक्कतें हो सकती हैं, जो कि सामान्य घटना है। अभिभावकों में अपने पाल्यों के टीकाकरण के प्रति उत्साह बना हुआ है। सभी अभिभावक अपने-अपने पाल्यों का टीकाकरण आगामी 30 नवंबर तक करा लें।
Related posts
-
September 27, 2023 ICN हिंदी Comments Off on एसजेवीएन के 60 मे०वा०नैटवार-मोरी प्रोजेक्ट की मैकेनिकल स्पिनिंग सफलतापूर्वक संचालित
एसजेवीएन के 60 मे०वा०नैटवार-मोरी प्रोजेक्ट की मैकेनिकल स्पिनिंग सफलतापूर्वक संचालित
चन्द्रकान्त पाराशर, एडीटर-ICN शिमला : उत्तराखंड के मोरी में एसजेवीएन की 60 मेगावाट की नैटवाड़ मोरी... -
June 21, 2021 ICN हिंदी Comments Off on आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में खाद्यान्न युक्त राशन-किट का नि:शुल्क वितरण
आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में खाद्यान्न युक्त राशन-किट का नि:शुल्क वितरण
चन्द्रकान्त पाराशर, एडिटर, ICN हिन्दी “सर्वजन -उत्थान बना जिनका दिव्य युग-धर्म “ मसूरी(देहरादून)/शिमला हिल्स : “जल,रे... -
जालली में अवैध शराब और नशे ने लील ली एक जान!
By: Amit Pandey, Associate Editor-ICN Uttarakhand प्रशासन को कोई खबर ही नही! स्थानीयों के अनुसार कभी...