पद्मावती का लखनऊ में विरोध, कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

लखनऊ।  संजय लीला भंसाली की फि़ल्म पद्मावती का राजधानी में भी विरोध तेज हो गया है। राजपूत समाज के युवाओं ने सोमवार को फि़ल्म के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। राजपूत समाज के युवाओं ने फि़ल्म पद्मावती से तत्काल विवादास्पद दृश्य हटाने की मांग की है। कहा है कि ऐसे दृश्य जिनसे रानी पद्मावती के चरित्र का चित्रांकन गलत तरीके से हुआ है, बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। ऐसे में राजपूत समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। सिटी मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव को राजपूत समाज के युवाओं ने डीएम और एसएसपी को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts