उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को कभी छोटा और मोटा नहीं कहूंगा: ट्रंप

हनोई। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। दोनों ही एक-दूसरे को लेकर अटपटे बयान देने से भी परहेज नहीं करते। अब डॉनल्ड ट्रंप ने किम जोंग के लिए कहा है कि वह कभी भी उत्तर कोरिया के नेता को छोटा और मोटा नहीं कहेंगे। ट्रंप ने ट्वीट में किम के लिए यह कहा है। आपको बता दें कि इन दोनों नेताओं के बीच लगातार निजी टिप्पणियां होती रही हैं। ट्रंप ने अपने एशिया दौरे के दौरान हनोई से ट्वीट करते हुए कहा, ‘किम जोंग मुझे बूढ़ा कहकर क्यों मेरा अपमान करेंगे जब मैं उन्हें कभी छोटा और मोटा नहीं कहूंगा। और हां, मैं उनका दोस्त बनने की काफी कोशिश करता हूं और संभव है कि ऐसा किसी दिन हो जाए। ट्रंप की यह टिप्पणी किम के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को सठियाया हुआ बताया था। 71 वर्षीय ट्रंप ने अब बड़े ही व्यंग्यात्मक तरीके से किम के इस बयान का जवाब दिया है। ट्रंप फिलहाल 12 दिवसीय एशियाई देशों के दौरे पर हैं और रविवार को वियतनाम में हैं। बता दें कि उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु बमों के परीक्षण की वजह से अमेरिका के साथ उसके रिश्ते काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts