हनोई। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। दोनों ही एक-दूसरे को लेकर अटपटे बयान देने से भी परहेज नहीं करते। अब डॉनल्ड ट्रंप ने किम जोंग के लिए कहा है कि वह कभी भी उत्तर कोरिया के नेता को छोटा और मोटा नहीं कहेंगे। ट्रंप ने ट्वीट में किम के लिए यह कहा है। आपको बता दें कि इन दोनों नेताओं के बीच लगातार निजी टिप्पणियां होती रही हैं। ट्रंप ने अपने एशिया दौरे के दौरान हनोई से ट्वीट करते हुए कहा, ‘किम जोंग मुझे बूढ़ा कहकर क्यों मेरा अपमान करेंगे जब मैं उन्हें कभी छोटा और मोटा नहीं कहूंगा। और हां, मैं उनका दोस्त बनने की काफी कोशिश करता हूं और संभव है कि ऐसा किसी दिन हो जाए। ट्रंप की यह टिप्पणी किम के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को सठियाया हुआ बताया था। 71 वर्षीय ट्रंप ने अब बड़े ही व्यंग्यात्मक तरीके से किम के इस बयान का जवाब दिया है। ट्रंप फिलहाल 12 दिवसीय एशियाई देशों के दौरे पर हैं और रविवार को वियतनाम में हैं। बता दें कि उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु बमों के परीक्षण की वजह से अमेरिका के साथ उसके रिश्ते काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...