बॉलीवुड में छोटे शहरों से लगातार प्रतिभाएं आती रहती हैं, इस कड़ी में नया नाम है अनामिका शुक्ला

अनामिका शुक्ला

मुंबईः बॉलीवुड में छोटे शहरों से लगातार प्रतिभाएं आती रहती हैं, इस कड़ी में नया नाम है अनामिका शुक्ला, कानपुर में जन्मी अनामिका केंद्रीय विद्यालय नंबर १ में पढ़ीं और स्कूल से ही विभिन्न स्तर पर नाटक व नृत्य प्रतियोगिताएं जीतीं, उन्हीं दिनों में डी डी भारती चैनल के लिए भी शो किया। कानपुर से स्नातक पूरा करके एमिटी लखनऊ में स्नाकोत्तर के लिए गईं जहाँ उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य नाट्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जीता भी।

अनामिका शुक्ला

अनामिका जल्द ही रुपहले परदे पर दस्तक दे रही हैं, ग़ालिब उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी| कानपुर से बॉलीवुड के अबतक के सफ़र के बारे में अनामिका कहती हैं की हर सफ़र में मुश्किलें तो आती हैं और अभी तो मेरी शुरुआत है लेकिन मैं खुश हूँ कि मुझे पहली ही फ़िल्म में चुनौतीपूर्ण भूमिका करने को मिल रही है| हालांकि जब आप नए होते हैं तो आपके पास अपने किरदार को चुनने का अवसर बहुत ही कम होता है लेकिन इस मामले में मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे शुरुआत से ही चुनिन्दा भूमिकाएं निभाने को मिल रही हैं। कास्टिंग काउच के बारे में पूछने पर अनामिका कहती हैं कि समाज में अच्छे और बुरे दोनों ही लोग भरे पड़े हैं, हमें इनके बीच ही रास्ता निकलना पड़ता है। आज की लड़की इससे निपटने में सक्षम हैं और ये उनका खुद का फ़ैसला होता है कि क्या उनके लिए सही है और क्या गलत। ग़ालिब फ़िल्म से पहले भी अनामिका ने विक्रम भट्ट “लोनरंजेर्स” की वेब सीरीज़ में किरदार किये हैं इसके अलावा डिस्कवरी चैनल के डेडली वुमन शो के प्रोमो से इन्हें काफ़ी सराहना मिली। अनामिका ने कई मुज़िक विडियो भी किए हैं।ग़ालिब के निर्देशक मनोज गिरी, लेखक धीरज मिश्रा और निर्माता घनश्याम पटेल हैं। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो रही हैं ,अनामिका के अलावा फिल्म में दीपिका चिखलिया ,निखिल पिताले और अजय आर्य की प्रमुख भूमिका हैं ।

ग़ालिब

 

Share and Enjoy !

Shares

Related posts