काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सेनाध्यक्ष बिपिन रावत

वाराणसी। सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने शुक्रवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था। यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की। मंदिर से बाहर आकर उन्होंने कहा, ‘मंदिर में मैंने अपने सेना के जवानों की बचाव और सुरक्षा के लिए दुआ मांगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सेना के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है। बकौल बिपिन रावत, ‘हमें अपने हथियारों की तकनीक को बदलते वक्त के साथ बेहतर करते रहना होगा और सेना को इस नई तकनीक से लैस करना होगा जिससे हम दुश्मनों से लोहा ले सकें। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सेना हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार है और किसी भी तरह के हमले से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts