हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सऊदी राजकुमार की मौत

रियाद। सऊदी अरब के एक राजकुमार की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रिंस मंसूर बिन मोकरिन का हेलीकॉप्टर यमन बॉर्डर के पास क्रैश हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। वह असीर प्रांत के डिप्टी गवर्नर और पूर्व क्राउन प्रिंस मुकरिन अल सऊद के बेटे थे। प्रिंस मंसूर कई अधिकारियों के साथ यात्रा कर रहे थे। हादसे में किसी के भी जीवित बचने की खबर नहीं है। हालांकि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। आपको बता दें कि प्रिंस मंसूर के पिता को उनके सौतेले भाई किंग सलमान ने 2015 में सत्ता संभालने के कुछ महीने बाद ही अलग-थलग कर दिया था। हादसे से एक दिन पहले सऊदी अरब ने यमन की ओर से रियाद एयरपोर्ट के नजदीक दागे गए एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया था। वहीं सऊदी अरब की एक एंटी-करप्शन कमेटी ने दर्जनों लोगों को निशाना बनाया है, जिनमें 11 प्रिंस और चार मंत्री भी शामिल हैं। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts