वियतनाम। एल सरिता देवी (64 किग्रा), विश्व चैंपियनशिप की रजत पदकधारी सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और लवलिना (69 किग्रा) ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए रविवार को एशियन महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही कम से कम कांस्य पदक पक्के कर लिए। भारतीय मुक्केबाज अब तक सात पदक पक्के कर चुकी हैं। पूर्व विश्व चैंपियन सरिता का यह एशियन चैंपियनशिप में छठा पदक होगा। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान की माफ्तुनाखोन मेलिवा को पराजित किया। सोनिया ने कजाखस्तान की जाजिम इस्शानोवा की चुनौती तोड़ी तो लवलिना ने मंगोलिया की इर्डेनेटयूआ को सर्वसम्मत फैसले से शिकस्त दी। सरिता ने इस साल के शुरू में पेशेवर सर्किट में हाथ आजमाने के बाद एमेच्योर में वापसी की है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी के आक्रमण नहीं करने का पूरा फायदा उठाया और कुछ तेज तर्रार पंच से बाउट में शुरुआत से ही बढ़त बना ली। दूसरे दौर में मेलिवा ने बेहतर पंच लगाए और सरिता के सामने चुनौती पेश की, लेकिन अंत में भारतीय मुक्केबाज ने कुछ शानदार मुक्कों से अगले दौर में प्रवेश किया। पूर्व रजत पदक विजेता सोनिया ने विभाजित फैसले में कजाखस्तान की इस्शनोवा को पराजित किया। इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि नेशंस कप की स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा की मुक्केबाज नीरज (51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की चोल मि पांग से सर्वसम्मति फैसले से हार गईं। इससे पहले ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (48 किग्रा), प्रियंका चौधरी (60 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा) और सीमा पूनिया (प्लस 81 किग्रा) सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।
Related posts
-
July 1, 2020 ICN हिंदी Comments Off on तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
June 14, 2019 ICN हिंदी Comments Off on सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
June 12, 2019 ICN हिंदी Comments Off on चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...