राहुल गांधी ने मोदी को कौरव और खुद को पांडव बताया

नाना पोंढा। महाभारत में पांडवों और कौरवों का संदर्भ देते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात में उनकी पार्टी और भाजपा के बीच लड़ाई सच और झूठ के बीच लड़ाई है, जहां सच कांग्रेस के साथ है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास जहां सरकार, पुलिस, सेना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें हैं, वहीं उनके (राहुल के) पास सच है और हमें सच के अतिरिक्त किसी और चीज की जरूरत नहीं। आदिवासी बहुल वलसाड जिले के नाना पोंढा में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा, लड़ाई सच और झूठ के बीच है। कौरवों के पास विशाल सेना और हथियार थे और पांडवों के पास सिर्फ सच था उसके सिवा कुछ भी नहीं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे पास सिर्फ सच है और उसके अलावा कुछ नहीं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment