ड्रोन कैमरे से होगी केदारनाथ के कामों की निगरानी, मोदी रखेंगे नजर

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ की निगरानी अब सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से होगी। इनके जरिये केदारपुरी में विकास कार्यों की बराबर अपडेट राज्य सरकार के साथ पीएमओ कार्यालय को भी मिलती रहेगी। जिला प्रशासन 200 करोड़ के कामों की निगरानी के लिए यहां पांच सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। मंदाकिनी के साथ दूध एवं मुध गंगा से सटी पहाड़ी और सरस्वती नदी/भैरवनाथ की पहाड़ी पर भी कैमरे से केदारपुरी के कामों की निगरानी होगी। केदारनाथ धाम के पीछे 40 फीट ऊंचाई पर कैमरे के साथ मंदिर के आगे भी नजर रहेगी। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। हेलीकॉप्टर की भी मांग: केदारनाथ की भौगोलिक स्थिति देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शासन से एक हेलीकॉप्टर की भी मांग की गई है। वहीं, डीएम मंगेश घिल्डियाल के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी में रहेगा।डीएम मंगेश घिल्डियाल के अनुसार, माहभर में दो ड्रोन कैमरे खरीद लिए जाएंगे। इन्हें केदारनाथ में होने वाले कामों की रिकॉर्डिंग में प्रयोग किया जाएगा। ड्रोन कंपनियों से कोटेशन मांगें गए हैं। फिर टेंडर जारी कर खरीद की कार्रवाई की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts