हिना सिद्धू के बाद शाहजार, पूजा को राष्ट्रमंडल निशानेबाजी में स्वर्ण

भारत ने दूसरे दिन आज दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीते.
ब्रिसबेन। भारतीय पिस्टल निशानेबाजों  का राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है. कल जहां हीना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई, वहीं  आज भारतीय निशानेबाजों  ने  भी अपनी लय कायम रखते हुए कई पदक हासिल कर लिए. इनमें  शाहजार रिजवी और पूजा घाटकर ने स्वर्ण जीते.
भारतीयों ने चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में आज क्लीन स्वीप कर लिया जब शाहजार रिजवी, ओंकार सिंह और जीतू राय ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते. दस मीटर एयर राइफल में पूजा घाटकर को स्वर्ण और अंजुम मुद्गल को रजत पदक मिला. कांस्य पदक सिंगापुर की मार्तिना लिंडसे वेलोसो ने जीता.
हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. सिद्धू ने फाइनल में 240.8 अंक हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की एलीना गालिबोविच को पीछे छोड़ दिया जिसे 238.2 अंकों के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. यह उनका लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है.
भारत के दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता. लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग इसमें चौथे और रविकुमार पांचवें स्थान पर रहे. नारंग ने क्वालीफिकेशन में 626.2 स्कोर करके राष्ट्रमंडल रिकार्ड बनाया था.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts