कश्मीर पर परस्पर-विरोधी बयान जारी करना बंद करें : उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह अपने मंत्रियों को कश्मीर मुद्दे पर परस्पर-विरोधी बयान जारी नहीं करने का निर्देश दें। जितेंद्र सिंह के एक हालिया बयान का हवाला देते हुए उमर ने सवाल किया कि केंद्र ने बातचीत के लिए विशेष प्रतिनिधि की नियुक्ति क्यों की है। दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा था कि ‘कश्मीर मुद्दे जैसी कोई चीज नहीं है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि कई केंद्रीय मंत्रियों की ओर से परस्पर विरोधी बयान आने की वजह से खुफि या ब्यूरो के पूर्व प्रमुख दिनेश्वर शर्मा असमंजस में पड़ जाएंगे। शर्मा को हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर सभी संबंधित पक्षों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किया गया है। उमर ने आरोप लगाया कि कि केंद्र सरकार के मंत्री प्रधानमंत्री की नहीं सुनते हैं।

Related posts

Leave a Comment