फिलहाल रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म 2.0 को लेकर चर्चा में हैं। काफी बड़े बजट से तैयार हो रही इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत और उनके दोस्तों ने मिलकर हिमालय पर एक मेडिटेशन सेंटर बनाया है। यह सेंटर भारत की योगदा सत्संग सोसायटी के 100 साल पूरा होने के मौके पर बनाया गया है। इस सोसायटी की स्थापना परमहंस योगानंद ने की थी। उन्होंने द ऑटोबायॉग्रफी ऑफ अ योगी नामक किताब लिखी थी। बता दें, रजनीकांत करीब एक दशक से मेडिटेशन के लिए हिमालय के करीब दूनागिरी आते रहे हैं। कहा जाता है कि यहां महावतार बाबाजी नाम के एक प्राचीन योगी रहा करते थे। द ऑटोबायॉग्रफी ऑफ अ योगी उन्हीं पर आधारित है।रजनीकांत के दोस्तों में से एक और पेशे से वकील वी विश्वनाथन ने बताया, यह मेडिटेशन सेंटर गुफाओं के पास बनाया गया है। बेंगलुरु के बिजनसमैन हरि वीएस, वीएस मूर्ति, दिल्ली के श्रीधर राव और मेरी मुलाकात रजनीकांत से 2002 में गुफाओं में ही हुई थी। ऐसे में जब योगदा सत्संग सोसायटी के 100 वर्ष पूरे हुए तो हमने सोचा कि यह सही योगदान होगा। बताया जा रहा है कि इस मेडिटेशन सेंटर की लागत करीब एक करोड़ रुपए है। यहां आने वाले लोग इस आश्रम में फ्री में रह सकेंगे। इसे आम लोगों के लिए नवम्बर से खोल दिया जाएगा। फिलहाल रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म 2.0 को लेकर चर्चा में हैं। काफी बड़े बजट से तैयार हो रही इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी हैं।
००