पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायेगा पूर्वोत्तर रेलवे

लखनऊ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सभी स्टेशनों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिसमें स्टेशनों पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया जायेगा।पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने आईपीएन को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग स्टेडियम लखनऊ में मण्डल रेल प्रबन्धक विजयलक्ष्मी कौशिक की अध्यक्षता में प्रातः 07.30 बजे ’’एकता दौड़’’ का आयोजन किया जायेगा। ’’एकता दौड़’’ को मण्डल रेल प्रबन्धक हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगी, जिसमें रेलवे अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिजन भाग लेगें। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट गाईड द्वारा मार्चपास्ट किया जायेगा तथा राष्ट्रीय एकता रैली निकाली जायेगी। बताया कि इसी क्रम में मण्डल कार्यालय में भी राष्ट्रीय एकता शपथ एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts