कानपुर। पुणे में पिच को लेकर किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद भी बीसीसीआइ के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। अब खबर आ रही है कि कानपुर में होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले कुछ संदिग्ध लोग मैदान पर घूमते नजर आए। हालांकि उन्हें तुरंत ही वहां से हटा दिया गया। इस घटना से स्टेडियम समेत समूचे भारतीय क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई। कानपुर में तो लोगों को पिच के पास से हटा दिया गया है लेकिन सवाल ये है कि बीसीसीआइ इतना लापरवाह कैसे हो सकता है? जबकि वो जानता है कि विश्व क्रिकेट में बीसीसीआइ के विरोधियों के लिए उसे घेरने का ये अच्छा मौका है, लेकिन इसके बाद भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड इतनी बड़ी कोताही क्यों कर रहा है। बीसीसीआइ दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है लेकिन इसके बावजूद भी वो इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित क्यों हो रहा है। सवाल कई है और इनका जवाब बीसीसीआइ इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाकर ही दे सकती है।
कानपुर के मैच को लेकर हुआ बवाल, पिच तक पहुंच गए ये अनजान चेहरे

I am extremely inspired together with your writing abilities as well as with the format in your weblog. Is this a paid subject or did you modify it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it is uncommon to peer a nice weblog like this one nowadays!