पेटीएम देगा 10 हजार लोगों को नौकरी, खोलेगा एक लाख नई ब्रांच

नई दिल्ली । मोबाइल वॉलेट मुहैया कराने वाली कंपनी पेटीएम 10 हजार नई नौकरियों को देने जा रहा है। कंपनी की योजना एक लाख नई ब्रांच को देशभर में खोलने की है। ग्राहकों की केवाईसी करने करने के लिए कंपनी को अधिक कर्मचारियों की जरूरत है। इसे पूरा करने के लिए पेटीएम 10,000 अस्थायी वर्कर्स को हायर करने जा रहा है। पेटीएम खुद को पेमेंट्स बैंक में बदलने में लगा है। कंपनी ने तीन साल के अंदर 50 करोड़ फुल-केवाईसी कस्टमर्स तक पहुंचने का टार्गेट रखा है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सीईओ रेणु सत्ती ने बताया कि हमारे पास पहले से ही 10,000 एजेंट हैं, जो केवाईसी नॉम्र्स पूरा करने में कस्टमर्स की मदद कर रहे हैं। इसके अलावा फिजिकल केवाईसी की क्षमता बढ़ाने के लिए हमने दो महीनों में 10,000 और एजेंट्स हायर करने की योजना बनाई है। रेणु ने कहा कि हम एक लाख बैंकिंग आउटलेट्स भी खोलेंगे, जहां कस्टमर्स बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन करा सकेंगे और दूसरी बैंकिंग फसिलटी हासिल कर सकेंगे। मोबाइल वॉलेट्स के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हालिया गाइडलाइंस की वजह से स्टैंडअलोन मोबाइल वॉलेट्स को केवाईसी के सख्त नॉम्र्स और अडिशनल रेग्युलेटरी रिक्वायरमेंट का पालन करना होगा, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हो जाएगी। गौरतलब है कि आरबीआई ने पिछले हफ्ते ही मोबाइल वॉलेट यूजर्स के लिए फुल केवाईसी नॉम्र्स जरूरी बना दिया था। उसने साथ ही पीपीआई लाइसेंस के आवेदन के लिए मिनिमम नेटवर्थ को भी बढ़ा दिया था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts