मॉस्को । उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री का हवाला देते हुए रूसी न्यूज एजेंसी ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ जंग की शुरुआत कर दी है और इसके लिए उनके देश को दंड भुगतना होगा। प्योंगयांग ने हाल में दो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का परीक्षण किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया। उत्तर कोरिया ने अनेकों मिसाइल का परीक्षण किया है जिसे इसने परीक्षण के दौरान हाइड्रोजन बम का विस्फोट बताया। हालांकि उत्तर कोरिया अपने परमाणु मिसाइल क्षमता को अमेरिका पर हमले के लिए बढा रहा है। रूस की न्यूज एजेंसी टीएएसएस न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो ने कहा कि उसके देश का परमाणु कार्यक्रम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की गारंटी लेता है और यह चर्चा का विषय नहीं होगा। रि के हवाले से टीएसएस ने बताया, ‘संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप ने झगड़ालू बयान से हमारे विरुद्ध जंग की शुरूआत कर दी।’ ट्रंप ने कहा था, ‘अमेरिका के राष्ट्रपतियों और प्रशासन द्वारा पिछले 25 वर्षों से उत्तर कोरिया से बात की जा रही है। कई समझौते किए गए और इस मामले में काफी धन भी खर्च किया गया। इस तरह की चीजें काम नहीं कर पाईं, समझौतों का उल्लंघन तत्काल किया गया और अमेरिकी वार्ताकारों को बेवकूफ बनाया गया।’ रि ने पहले ट्रंप को दुष्ट राष्ट्रपति कहा और उसके बयान से अमेरिकी राष्ट्रपति व उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के बीच वाक्युद्ध शुरू हो गया। उन्होंने कहा, अब बातचीत से नहीं जंग से ही समाधान मिलेगा। हम किसी भी हाल में परमाणु हथियारों से जुड़े समझौतों के लिए बातचीत पर सहमत नहीं होंगे।
Related posts
-
थैलेसीमिया दिवस पर विशेष: हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के सही काम ना करने से होती है थैलीसीमिया की बीमारी
डॉ अनुरूद्ध वर्मा हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है इसका दिवस... -
सेल्फी : मनोरंजन या मनोरोग ?
डॉ. संजय श्रीवास्तव क्या आप सभी जानते है की एक ख़ास सर्वेक्षण के अनुसार अवसाद के... -
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030...