जेटली की नसीहत की जरूरत नहीं: शर्मा

नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी पर तीखा पलटवार करते हुए पार्टी ने आज कहा कि उसे उनकी नसीहत की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व तय करने का जिम्मा पार्टी का है। कांग्रेस ने कभी किसी के मामले में इस तरह की नसीहत नहीं दी है और ना ही दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जेटली को कांग्रेस पर टिप्पणी करने की बजाय अपने नेतृत्व के बारे में सोचना चाहिए कि वहां कितनी सक्षमता, बौद्धिकता और योग्यता है। उन्हें अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बारे में उनकी छवि, बुद्धिमता, ईमानदारी और वसूलों के बारे में विचार करना चाहिए। गौरतलब है कि जेटली ने कल कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व के संकट से जूझ रही है और जबतक वह अपना नेता प्रतिभा और क्षमता के आधार पर नहीं चुनती तबतक उसका जनाधार बढना मुश्किल है। जेटली वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिका के बर्कले सम्मेलन में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। अमेरिका में ही कुछ दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला किया था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts