नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी पर तीखा पलटवार करते हुए पार्टी ने आज कहा कि उसे उनकी नसीहत की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व तय करने का जिम्मा पार्टी का है। कांग्रेस ने कभी किसी के मामले में इस तरह की नसीहत नहीं दी है और ना ही दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जेटली को कांग्रेस पर टिप्पणी करने की बजाय अपने नेतृत्व के बारे में सोचना चाहिए कि वहां कितनी सक्षमता, बौद्धिकता और योग्यता है। उन्हें अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बारे में उनकी छवि, बुद्धिमता, ईमानदारी और वसूलों के बारे में विचार करना चाहिए। गौरतलब है कि जेटली ने कल कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व के संकट से जूझ रही है और जबतक वह अपना नेता प्रतिभा और क्षमता के आधार पर नहीं चुनती तबतक उसका जनाधार बढना मुश्किल है। जेटली वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिका के बर्कले सम्मेलन में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। अमेरिका में ही कुछ दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला किया था।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...