चांद पर फिर से मानव मिशन भेजेगा नासा

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आने वाले दिनों में मनुष्य को फिर से चांद पर भेजने की योजना पर काम शुरू कर सकती है। ट्रंप प्रशासन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को निर्देशित करने वाला है कि वह मनुष्य को चंद्रमा पर भेजने की दिशा में दोबारा काम शुरू करे। यह अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने दी है। पेंस ने नेशनल स्पेस काउंसिल की बैठक में बोलते हुए ट्रंप प्रशासन की इस मंशा के बारे में बताया। बाद में उप राष्ट्रपति ने वर्जीनिया के स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘नासा के अंतरिक्षयात्री फिर से चांद पर कदम रखेंगे। इस बार वे चांद पर सिर्फ अपने पद चिन्ह छोडऩे और झंडे गाडऩे नहीं, बल्कि वहां ठोस ढांचा तैयार करने भेजे जाएंगे। अमेरिकियों को मंगल व इससे परे जाने की भी जरूरत है। ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका फिर से अंतरिक्ष में सफलता का परचम फहराएगा।Ó पेंस की यह घोषणा पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की अंतरिक्ष संबंधी नीतियों से प्रभावित है जिसे ओबामा प्रशासन में बदलकर मंगल पर केंद्रित कर दिया गया था। हालांकि चांद पर दोबारा पहुंचने के लिए अभी समय सीमा नहीं तय की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने शासनकाल के दौरान स्पेस एजेंसी को लाल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं खोजने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए थे। पेंस का इस विषय पर वॉल स्ट्रीट जर्नल में भी आलेख प्रकाशित हुआ है।

Related posts

Leave a Comment