चाइना ओपन टेनिस : नडाल ने पार की पहली बाधा

बीजिंग । दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्ती वापसी करते हुए चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। उनके अलावा जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और ग्रिगोर दिमित्रोव भी पहली बाधा पार करने में सफल रहे।  स्पेनिश स्टार ने पहले दौर में फ्रांस के लुकास पौउली को 4-6, 7-6, 7-5 से पराजित किया। अगले दौर में अब नडाल का सामना कारेन काचानोव से होगा से होगा, जिन्होंने चीन के वू डी को आसानी से 6-4, 6-2 से मात दी। अर्जेंटीना के डेल पोत्रो ने उरुग्वे के पाब्लो कुवास को 7-6, 6-4 से, दिमित्रोव ने बोस्निया डैमर जुमहुर को 6-1, 3-6, 6-3 से पराजित किया। ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने निकोलोज को 6-1, 6-2 और जॉन इस्नेर ने मालेक जाजिरी को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। टॉमस बर्डिच ने जेरार्ड डोनाल्डसन को 6-3, 0-6, 6-2 से और आंद्रे रूबलेब ने जैकसोक को 3-6, 6-1, 6-2 से हराया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts