कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की रिमांड में भेजा

हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा पुलिस आज उसे पंचकूला कोर्ट में पेश किया । कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड की मांग की है सुनवाई के दौरान हनीप्रीत कोर्ट में हाथ जोड़कर रोती रही अब उसे 6 दिन बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 भारी सुरक्षा बन्दोबस्त बीच में पंचकुला सेक्टर 23 की चंडी मंडी थाने से पुलिस हनीप्रीत को कोर्ट पहुंचा। थाने से कोर्ट पहुंचने में लगभग 6-7 मिनट का समय लगा इस दौरान कोर्ट सहित पूरे शहर में सुरक्षा का चाक-चौबंद इंतजाम किया गया है। पुलिस ने पूछताछ में हनीप्रीत कुछ सवालों के जवाब दिए हैं, लेकिन अभी पूछताछ बाकी है।

हनीप्रीत से पूछे गए ये सवाल

– पिछले 38 दिनों से वो कहां छिपी था?

– 25 अगस्त को रोहतक की सुनारिया जेल लौटने के बाद वो कहां गए?

– 25 अगस्त की रात से 3 अक्टूबर तक वो कहां-कहां गए?

– इस दौरान किस-किस ने उसकी मदद की?

– डेरा समर्थकों की हिंसा में उसका क्या भूमिका है?

– क्या राम रहीम को जेल पहुंचने से पहले ही भगाना की योजना थी?

– राम रहम को भगाने के लिए क्या योजना बनाई गई?

– हनीप्रीत से सवाल हुआ कि 25 अगस्त को इतने हजारों डेरा समर्थक क्यों जुटे थे?

– डेरा समर्थकों को किसने और किसकी बुलाया था?

– अबतक फरार चल रहा है आदित्य इंसां और पवन इंसा के बारे में हनीप्रीत को क्या जानकारी है?

– पंचकुला में दंगा करवाण करने के लिए कितने रुपए भेजे गए हैं?

– पंचकूला हिंसा में अहम रोल कौनका था?

– हिंसा करवाने में राम रहम का क्या रोल है?

– डेरे के 45 सदस्य समिति में शामिल लोगों का क्या रोल है?

बता दें, पंचकुला दंगा केस में हनीप्रीत आरोपी हैं। हनीप्रीत पर देशद्रोह का मामला भी दर्ज है। हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि उस पर देशद्रोह का केस नहीं बनता। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि हनीप्रीत का मोबाइल चाहिए, उसने हिंसा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था और फरारी के वक्त भी वे मोबाइल यूज कर रही थीं। कोर्ट रूम में मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts