इंडिगो दे रहा है मात्र 1,099 रुपए में हवाई सफर का मौका

नई दिल्ली । दिवाली के मौके को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए कई तरह के डिस्काउंट फेयर की घोषणा की है। इंडिगो ने चुनिंदा रूट्स पर 1,099 रुपए में ऑल इन्क्लूसिव फेयर की घोषणा की है। यह जानकारी एयरलाइन की वेबसाइट गोइंडिया डॉट इन पर दी गई है। अन्य डिस्काउंट फेयर वाले टिकिटों में दिल्ली से जयपुर का किराया 1,099 रुपए, चेन्नई से बैंगलुरू का किराया 1,120 रुपए, जम्मू कश्मीर से श्रीनगर 1,168 रुपए, भुवनेश्वर से कोलकाता 1,212 रुपए और चेन्नई से बैंगलुरू का किराया 1,120 रुपए रखा गया है। इंडिगो के बुकिंग पोर्टल में जयपुर से दिल्ली के लिए अगले हफ्ते की फ्लाइट में 1,099 रुपए में टिकट उपलब्ध है। अगर इंडिगो की ओर से पेश किए गए अन्य ऑल इन्क्लूसिव फेयर की बात करें तो अगरतला से गुवाहाटी के लिए 1,212 रुपए में, विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 1,249 रुपए में, पटना से कोलकाता के लिए 1,265 रुपए में, कोयंबटूर से चेन्नई के लिए 1,268 रुपए में, बैंगलुरू से चेन्नई के लिए 1,285 रुपए और बगडोगरा से गुवाहाटी के लिए 1,304 रुपए में टिकट उपलब्ध है। आपको बता दें कि इंडिगो इसके अलावा हफ्ते के हर मंगलवार को स्पेशल ऑफर की पेशकश करती है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts