काठमांडू। नेपाल के काठामांडू में गुरुवार को तीन वर्षीय तृष्णा शाक्या को नई ‘जीवित देवीÓ का दर्जा दिया गया है। नेपाल की पुरानी परंपरा के तहत जीवित देवी के तौर पर बच्ची की पूजा की जाती है। तृष्णा को अब किशोरावस्था में प्रवेश करने तक अपने परिवार से अलग एक विशेष महल या मंदिर में देवी की तरह रहना होगा। गुरुवार को एक आयोजन के दौरान तृष्णा को उनके घर से एक ऐतिहासिक दरबार में ले जाया गया। इस दौरान उन्हें लाल पोशाक पहनाई गई और पूरा शृंगार किया गया। दरबार स्क्वायर में तृष्णा की पूजा की गई, इसके बाद उनके पिता उन्हें देवी महल तक लेकर गए। ‘जीवित देवी के लिए नेवार समुदाय की तृष्णा का चयन चार उम्मीदवारों में से हुआ है। तृष्णा की देखभाल के लिए एक विशेष नियुक्ति की गई है। साल में सिर्फ 13 बार कुंवारी महल से निकलेंगी |जीवित देवी के तौर पर तृष्णा को घर से दूर ‘देवी महल में रहना होगा और कुछ नियमों का पालन भी करना होगा। तृष्णा एक साल के दौरान सिर्फ 13 बार विशेष दावत दिवस पर देवी महल से बाहर निकल पाएंगी। पिता खुश भी और दुखी भी|तृष्णा के पिता बैजया रत्न शाक्या ने इस मौके पर कहा कि उनके अंदर मिलाजुला भाव है। वह बेटी के जीवित देवी के तौर पर चुने जाने अच्छा और सौभाग्य की बात मानते हैं, वहीं बेटी के अपने पास से दूर होने पर उनको दुख भी है।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...