मैरी कॉम लगा सकती हैं खिताब का सिक्सर

नई दिल्ली। 10वीं आईबा महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का रोमांच 15 नवंबर यानी आज से दिल्ली के केडी जाधव हाल में शुरू होगा। टूर्नमेंट के पहले राउंड में 5 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम को 7 अन्य भारतीय मुक्केबाजों के साथ बाई मिला है। इस चैंपियनशिप में टॉप सीडिंग हासिल करने वाली मैरी कॉम एकमात्र भारतीय हैं।पहले दौर में बाई मिलने के बाद 48 किग्रा कैटेगरी में नंबर-2 भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम को रविवार तक रिंग में उतरने की जरूरत नहीं होगी। उनका सामना कजाकिस्तान की अल्ग्रीम कासेनायेवा और अमेरिका की जाजेल बोबाडिला के बीच होने वाली प्रीलिम राउंड के मुकाबले के विजेता से होगा। मंगोलिया की मुक्केबाज जागार्लान ओचिराबात को 48 किग्रा वर्ग में टाप सीडिंग पोजीशन मिली है। मैरी कॉम छठे विश्व खिताब के लिए प्रयासरत हैं और भारत की ओर से उन्हें स्वर्ण पदक का पक्का दावेदार माना जा रहा है। मैरी कॉम को ड्रॉ के सेकंड हाफ में रखा गया है। अपने स्वर्ण तक के सफर में मैरी कॉम को दो मुश्किल खिलाडिय़ों-उजबेकिस्तान की जुलासाल सुल्तोनालेविया और उत्तर कोरिया की किम ह्यांग ह्यांग मी से सामना करना होगा। मी को भी पहले राउंड में बाई मिला है। ऐसे में सेमीफाइनल में मैरी कॉम का सामना मी से ही हो सकता है। मी ने एबीसी कन्फेडरेशन में रजत पदक जीता है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment