जंगल में आग से मरने वालों की संख्या 44 हुई

सैन फ्रांसिस्को। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। प्रबंधन अधिकारी शेरिफ कोरी एल. हॉनिया ने सोमवार रात मीडिया को बताया कि 44 में से 42 की मौत उत्तरी कैलिफोर्निया के कैंप फायर में व दो की मौत मालिबू के वूल्सी फायर में हुई है। न्यूयार्क टाइम्स ने होनिया के हवाले से बताया कि उत्तरी कैलिफोर्निया के नगर पैराडाइज में लगभग 200 से ज्यादा लोग लापता हैं।कैंप फायर राज्य के इतिहास में सबसे विनाशकारी आग है। यह तीनों आग की घटनाओं में सबसे बड़ी व भयावह है। पैराडाइज शहर में आठ नवंबर की सुबह लगी आग ने पूरे शहर को तबाह कर दिया है और करीब 6,453 घरों इमारतों को नष्ट कर दिया है। आग लगभग 1,17,000 एकड़ में फैली है। शेरिफ होनिया ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि हर रात आकर मुझे और बड़े आंकड़े की रिपोर्ट न करनी पड़े। शिको शहर के पूर्व की ओर पहाडिय़ों और घाटियों की ओर बढ़ रही कैंप फायर भी कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भयावह है। इसमें 7,100 इमारतें नष्ट हो गईं हैं जिनमें ज्यादातर घर थे। इसी दौरान लॉस एंजलिस के पश्चिम में लगी वूल्से आग ने लगभग 435 इमारतों को नष्ट कर दिया। इससे पहले रविवार रात तक 177 इमारतों के नष्ट होने की खबर थी। इसके अलावा अन्य 57,000 इमारतों पर अब भी खतरा मंडरा रहा है। इस आग ने 90,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को तबाह कर दिया है। कैलिफोर्निया फायर विभाग के अनुसार, हिल फायर के नाम से प्रसिद्ध तीसरी जगह लगी आग ने वेंचुरा काउंटी में 4,500 एकड़ क्षेत्र को तबाह कर दिया। न्यूयार्क टाइम्स ने राष्ट्रीय मौसम सेवा के हवाले से बताया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया शहर में स्थिति और बदतर होने की संभावना है जहां वूल्सी और हिल फायर सक्रिय है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार शाम कहा कि उन्होंने कैलिफोर्निया में लगी आग को भयावह त्रासदी घोषित करने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है जिससे इससे प्रभावित लोगों को सरकारी सहायता मिल सकेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts