कैलिफॉर्निया आग: अबतक 59 की मौत, 130 से ज्यादा लोग लापता

पैराडाइज। कैलिफॉर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आए पैराडाइज शहर में बड़े पैमाने पर हवाई टैंकरों और हेलिकॉप्टरों के माध्यम से दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं। अमेरिका के इतिहास में सबसे भयावह जंगली आग में अबतक 59 लोगों की मौत हो चुकी है और 130 से ज्यादा लोग लापता हो गए।मरने वालों और लापता लोगों में ज्यादातर बुट्टे काउंटी के अंतर्गत आने वाले पैराडाइज शहर के लोग शामिल हैं, जो इस भीषण जंगली आग के चपेट में आने से पूरी तरह से तबाह हो चुका है। पूरा शहर खाली हो चुका है। अधिकारियों ने इसे कैंप फायर की संज्ञा दी है। सिएरा नेवादा पहाड़ों की तलहटी में बसा करीब 26,000 की आबादी वाला यह शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। शेरिफ कार्यालय द्वारा लापता लोगों की जारी सूची में ज्यादातर बुजुर्ग लोग शामिल हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts